Santosh Kumar | October 2, 2024 | 04:47 PM IST | 1 min read
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

नई दिल्ली: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बीएड रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। उम्मीदवार इस लेख में आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। बिहार बीएड रिजल्ट 2024 में 2,859 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बिहार बीएड सीईटी का आयोजन 29 सितंबर 2024 को किया गया था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 से 16 सितंबर 2024 तक चली। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 3,782 छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके।
बिहार बीएड सीईटी परिणाम 2024 में उम्मीदवार का विवरण जैसे आवेदन संख्या, रोल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लिंग, श्रेणी शामिल है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के अंक और परिणाम की स्थिति पीडीएफ फाइल में उल्लिखित है।
Also readAttack on Students: बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं-