Santosh Kumar | August 21, 2024 | 08:28 PM IST | 1 min read
बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट कल शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। आवंटित सीटों के लिए एडमिशन फीस 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन जमा करनी होगी।
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कल यानी 22 अगस्त को बीएचयू यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया है, वे सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in के माध्यम से देख सकेंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट कल शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए 25 अगस्त 2024 तक प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार इस तिथि तक शुल्क जमा नहीं करता है, तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी।
बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए राउंड 3 सीट अलॉटमेंट 27 अगस्त को शाम 6 बजे जारी किया जा सकता है, जबकि राउंड 4 सीट अलॉटमेंट 31 अगस्त को शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। फीस भुगतान के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी।
बीएचयू काउंसलिंग 2024 दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
Also readBHU UG Admission 2024: बीएचयू यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी, प्रवेश शुल्क का करें भुगतान
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएचयू यूजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद इसे डाउनलोड या जांच सकते हैं-