ATMA Admit Card 2024: एटीएमए 2024 एडमिट कार्ड कल atmaaims.com पर होगा जारी, परीक्षा 25 मई को

एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2024 एग्जाम 25 मई को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।

एटीएमए 2024 परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 20, 2024 | 04:22 PM IST

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की ओर से कल यानी 21 मई को AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2024 (ATMA 2024) एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर एटीएमए हाल टिकट 2024 देख सकेंगे।

एटीएमए 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पीआईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एटीएमए 2024 परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को हाल टिकट के साथ एक मूल सरकारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि ले जाना अनिवार्य है।

एटीएमए 2024 परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2024 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। एआईएमएस प्रवेश पत्र 2024 के बिना कैंडिडेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also read RBSE 12th Result 2024 (Out) Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स जानें

एटीएमए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय व स्थान, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा दिशानिर्देश सहित अन्य विवरण प्रदर्शित होंगे। संस्थान द्वारा 30 मई को एटीएमए 2024 परिणाम घोषित किया जाएगा।

ATMA 2024: परीक्षा पैटर्न

एटीएमए 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट नीचे परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं:

  • एटीएमए 2024 परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे, प्रत्येक को दो उपखंडों में बांटा जाएगा।
  • एटीएमए 2024 एग्जाम में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • एटीएमए परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
सेक्शन प्रश्नों की संख्या

एनालिटिकल रीजनिंग स्किल-1

30

एनालिटिकल रीजनिंग स्किल-2

30

वर्बल स्किल्स-1

30

वर्बल स्किल्स-1

30

क्वांटिटेटिव स्किल्स-1

30

क्वांटिटेटिव स्किल्स-2

30

कुल

180


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]