Atal Residential School Admission 2024: अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

अटल आवासीय विद्यालय में क्लास 6 व क्लास 9 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा।

एवीएस में लड़कियों के प्रवेश के लिए प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एवीएस में लड़कियों के प्रवेश के लिए प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 25, 2024 | 12:21 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। अटल आवासीय स्कूल में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र 5 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कक्षा 6 और कक्षा 9 में चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को ही अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कुल 2,520 सीटें हैं, जबकि कक्षा 9 में 2,520 सीटों के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रदेश की योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय (एवीएस) में छात्राओं के प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं।

यूपी राज्य सरकार ने लिंग भेदभाव दूर करने के उद्देश्य से इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 50-50 प्रतिशत सीटें लड़कों और लड़कियों के लिए आरक्षित की हैं। इसके अतिरिक्त कुल सीटों में ओबीसी वर्ग के छात्रों को 27 प्रतिशत, एससी वर्ग के छात्रों को 21 प्रतिशत व एसटी श्रेणी के विद्यार्थियों को 2% सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा।

अटल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा दोनों कक्षाओं के लिए अंग्रेजी व हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। एवीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। हालांकि, दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के दौरान 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों और मजदूरों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों के लिए योगी सरकार की पहल पर एवीएस की स्थापना की गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में अटल आवासीय विद्यालय के तहत सितंबर 2023 को 16 स्कूलों का उद्घाटन किया था। एवीएस के निर्माण में लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत आई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications