BPSC Drug Inspector Result 2024: बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 148 उम्मीदवार चयनित

बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर रिटेन एग्जाम 2024 में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतरिम चयन सूची देख सकते हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 25, 2024 | 11:42 AM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा 7 से 10 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि, बीपीएससी डीआई परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 10 जनवरी को जारी की गई थी।

बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा रिजल्ट में 148 उम्मीदवारों के नाम अंतरिम चयन सूची में शामिल किए गए हैं। इन उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले दौर में शामिल किया जाएगा। बीपीएससी भर्ती अभियान के तहत कुल ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बीपीएससी डीआई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती स्वास्थ्य विभाग में सरकार के तहत की जाती है। आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक भी जारी किया जाएगा।

Also readBPSC Agriculture Recruitment 2024: बीपीएससी कृषि विभाग में रिक्त 1051 पदों के लिए आवेदन जारी, जानें प्रक्रिया

BPSC Drug Inspector Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें

नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

  • फिर होमपेज पर ‘ड्रग इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के परिणाम अधिसूचना’ पर क्लिक करें।

  • बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर अनंतिम चयन सूची डिस्प्ले पर दिखाई देगी।

  • अभ्यर्थी अपने रोल नंबर से रिजल्ट का सत्यापन करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications