Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में एसएससी के 381 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, 21 फरवरी अंतिम तिथि

भारतीय सेना भर्ती अभियान के तहत एसएससी 381 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। (स्त्रोत- इंडियन आर्मी आधिकारिक वेबसाइट)आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। (स्त्रोत- इंडियन आर्मी आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 24, 2024 | 08:08 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए अविवाहित महिला व अविवाहित पुरुष और रक्षा कर्मियों की विडोज से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तय की गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 381 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें से एसएससी टेक पुरुष के 350 पद, एसएससी महिला टेक के 29 पद व 2 पद रक्षा कर्मियों की विडोज के भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Background wave

भारतीय सेना एसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army SSC Tech 2024: जानें आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिन्दुओं की मदद से भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • पहले “ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “पंजीकरण” पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के समय लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  • मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए, यानी कि 2 अक्टूबर 1997 से 1 अक्टूबर 2004 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। वहीं, भारतीय रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है, आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 से की जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications