भारतीय सेना भर्ती अभियान के तहत एसएससी 381 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 24, 2024 | 08:08 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए अविवाहित महिला व अविवाहित पुरुष और रक्षा कर्मियों की विडोज से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तय की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 381 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें से एसएससी टेक पुरुष के 350 पद, एसएससी महिला टेक के 29 पद व 2 पद रक्षा कर्मियों की विडोज के भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
भारतीय सेना एसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army SSC Tech 2024: जानें आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिन्दुओं की मदद से भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए, यानी कि 2 अक्टूबर 1997 से 1 अक्टूबर 2004 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। वहीं, भारतीय रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है, आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 से की जाएगा।