Apex Bank Recruitment 2024: अपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर सहित 197 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू
Abhay Pratap Singh | August 8, 2024 | 05:47 PM IST | 2 mins read
अपेक्स बैंक भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट 5 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम में शुल्क भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (Apex Bank) ने असिस्टेंट मैनेजर, बैंकिंग असिस्टेंट और कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://apexbank.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
अपेक्स बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम में शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 सितंबर है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग आवेदकों को 900 रुपये आवेदन शुल्क +18% GST का भुगतान करना होगा।
Apex Bank Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन से पहले कैंडिडेट को पात्रता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए:
- बैंकिंग असिस्टेंट के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
- असिस्टेंट मैनेजर के लिए किसी भी विषय में फर्स्ट डिवीजन में ग्रेजुएशन की डिग्री या सेकेंड डिविजन में पीजी डिग्री हो।
- असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी में बीई/बीटेक फर्स्ट डिवीजन में पास किया हो। या
- एमएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी या एमसीए सेकंड डिवीजन में पास किया हो।
- शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 197 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें कैडर ऑफिसर के 95 पद, असिस्टेंट मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर (प्रोग्रामर) के 23 पद और बैंकिंग असिस्टेंट के 79 पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार शुल्क भुगतान में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 5 सितंबर 2024 से की जाएगी।
Madhya Pradesh State Cooperative Bank Limited Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://apexbank.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध पद के अनुसार आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- कैंडिडेट पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और भरे गए आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें