नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | August 8, 2024 | 04:18 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज यानी 8 अगस्त को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नीट पीजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट पीजी हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एनबीई नीट पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट 2024 परीक्षा देश भर के कुल 185 शहरों में आयोजित करेगा।
एनबीई नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, नीट पीजी आवेदन आईडी, रोल नंबर, परीक्षा तिथि एवं समय, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा केंद्र कोड सहित अन्य विवरण दिया गया है। नीट पीजी हाल टिकट डाउनलोड करने में समस्या होने पर अभ्यर्थी एनबीई के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीट पीजी कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त ही रहेगी। नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in की सहायता ले सकते हैं।
नीट पीजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हाल टिकट के साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटरआईडी/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। इसके अलावा, पेन ड्राइव, पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र पर लाने पर रोक है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से नीट पीजी हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: