AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट सहित 723 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर्र भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक है।
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक है।

Saurabh Pandey | December 4, 2024 | 07:41 PM IST

नई दिल्ली : सेना आयुध कोर (एओसी) ने रक्षा मंत्रालय के तहत विभिन्न इकाइयों और डिपो में विभिन्न रक्षा नागरिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एओसी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर्र भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 723 रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं।

  • मैटेरियल असिस्टेंट (एमए) - 19 पद
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) - 27 पद
  • सिविल मोटर ड्राइवर (ओजी) - 04 पद
  • टेली ऑपरेटर ग्रेड-II - 14 पद
  • फायरमैन - 247 पद
  • कारपेंटर एवं जॉइनर - 07 पद
  • पेंटर एवं डेकोरेटर - 05 पद
  • एमटीएस - 11 पद
  • ट्रेड्समैन मेट ग्रुप सी - 389 पद

AOC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है।

AOC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

सेना आयुध कोर (एओसी) लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न एओसी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा।

Also read Rajasthan CET Results 2024: राजस्थान सीईटी रिजल्ट जनवरी के पहले सप्ताह में होगा जारी

AOC Recruitment 2024: वेतनमान

आर्मी ऑर्डनेंस कोर के लिए ट्रेड्समैन पद पर चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 18000 रुपये से 56,900 रुपये और फायरमैन पद के लिए 19900 रुपये से 63200 रुपये के बीच होगा। मैटेरियल असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल -5 के तहत 29200 रुपये से 92300 रुपये वेतन मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications