BPSC 69th Result 2024: बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल मार्कशीट लिंक एक्टिव, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक

बीपीएससी 69वीं सीसीई मार्कशीट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

आयोग ने 26 नवंबर को बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट 2024 जारी किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने 26 नवंबर को बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट 2024 जारी किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | December 3, 2024 | 06:24 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट 2024 की मार्कशीट लिंक एक्टिव कर दी है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अपनी मार्कशीट चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 26 नवंबर को बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट 2024 जारी किया था।

बीपीएससी 69वीं सीसीई मार्कशीट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। बिहार 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट पोर्टल पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।

बीपीएससी 69वीं सीसीई के लिए 1,005 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 972 उपस्थित हुए और 33 अनुपस्थित रहे। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 963 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की गई।

BPSC 69th Result 2024: परीक्षा तिथि

बीपीएससी ने 15 से 30 अक्टूबर तक दो पालियों में साक्षात्कार दौर आयोजित किया था। इससे पहले बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 3 से 6 जनवरी तक और वैकल्पिक विषयों की परीक्षा 20 से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी।

इसका रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी, और इसका रिजल्ट 10 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में 5,299 उम्मीदवार सफल हुए थे।

Also readBPSC 69th Result 2024: बीपीएससी 69वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

BPSC 69th Marksheet 2024: बीपीएससी 69वीं मार्कशीट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 69वीं मार्कशीट 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • बीपीएससी 69वीं मार्कशीट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अपने अंको की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

बता दें कि बीपीएससी के माध्यम से डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर, राजस्व अधिकारी आदि विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। 8-9 साल तक काम करने के बाद अधिकारियों को विभिन्न भत्तों और सुविधाओं के साथ उच्च पदों पर पदोन्नत किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications