BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में केंद्र प्रभारी सहित 1125 रिक्तियों पर आवेदन शुरू

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।

बीपीएनएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 15, 2024 | 08:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनएस) की ओर से केंद्र प्रभारी, केंद्र विस्तार अधिकारी और केंद्र सहायक की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएनएल भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 21 मार्च तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,125 रिक्तियों में से केंद्र सहायक के 750 पद, केंद्र विस्तार अधिकारी के 250 पद और केंद्र प्रभारी के 125 पद भरे जाएंगे।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

बीपीएनएल भर्ती अभियान के तहत पदों के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। केंद्र प्रभारी पद के लिए 944 रुपये और केंद्र विस्तार अधिकारी पद के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है। इसके अलावा केंद्र सहायक पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 708 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also read PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024: पंजाब में पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

केंद्र सहायक पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, केंद्र विस्तार अधिकारी पद के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हो। इसके अलावा केंद्र प्रभारी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:

  • बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • पद के अनुसार उम्मीदवार फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रखें।

बीपीएनएल भर्ती अभियान 2024 के तहत केंद्र प्रभारी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 43,500 रुपये, केंद्र विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 40,500 रुपये और केंद्र सहायक को 37,500 रुपये का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]