PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024: पंजाब में पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

पंजाब पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक और पात्र व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब में पशु चिकित्साधिकारी पदों पर भर्ती शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)
पंजाब में पशु चिकित्साधिकारी पदों पर भर्ती शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 1, 2024 | 05:06 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब लोक सेवा आयोग या पीपीएससी ने पंजाब सरकार के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रुप-ए के 300 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 मार्च, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, और उम्मीदवारों को पंजाब पशु चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए। अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा या पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयुसीमा

पंजाब पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Also read Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस में 1800 पदों पर अधिसूचना जारी, 12वीं पास पात्र, जानें प्रक्रिया

आवेदन शुल्क

पीपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2024 सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसमें आवेदन शुल्क 500 रुपये + परीक्षा शुल्क 1000 रुपये होगा। केवल एससी, एसटी, बीसी पंजाब राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपये जमा करना होगा। इसमें आवेदन शुल्क 500 रुपये + परीक्षा शुल्क 250 रुपये है। केवल पंजाब राज्य के ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) के वंशजों को केवल 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ओपन विज्ञापन टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications