पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के 544 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 मार्च को समाप्त हो जाएगी।
Saurabh Pandey | March 1, 2024 | 11:40 AM IST
नई दिल्ली : पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड या पीएसपीसीएल में जूनियर इंजीनियर के 544 पदों पर भर्ती की प्रकिया आज यानी 1 मार्च को समाप्त हो जाएगी। जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक बिजली विभाग की इन रिक्तियों के लिए आवेदन न किया हो आज उनके लिए आखिरी मौका है। आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 09 फरवरी 2024 से चल रही है।
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के 544 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं।
पीएसपीसीएल जेई भर्ती 2024 उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी और पीडब्ल्यूडी को छोड़कर) के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये+216 रुपये जीएसटी मिलाकर कुल 1416 रुपये होगा।जबकि एससी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये+135 रुपये जीएसटी मिलाकर कुल 885 रुपये होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
BPSC BHO Recruitment 2024: बीपीएससी ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती आज से शुरू, bpsc.bih.nic.in पर करें आवेदन bpsc-block-horticulture-officer-recruitment-2024-registration-starts-toady-1-march-check-posts-fee-exam-dates
Saurabh Pandey