Press Trust of India | August 12, 2025 | 04:26 PM IST | 2 mins read
एएमयू प्रॉक्टर ने पुष्टि की है कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 500 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
अलीगढ़: ऑल इंडिया जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में वार्षिक शुल्क में की गई भारी वृद्धि को तुरंत वापस लेने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खेहमी ने कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई 36 से 42 प्रतिशत तक की मनमानी और अनुचित शुल्क वृद्धि का छात्र विरोध कर रहे हैं।"
खेहमी ने बताया कि इस सत्र में कुछ कोर्स की फीस 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। उदाहरण के तौर पर, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की फीस पिछले साल 16,000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 22,000 रुपये से ज्यादा हो गई है।
एएमयू प्रॉक्टर ने पुष्टि की है कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 500 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विभिन्न समितियों द्वारा लिया गया है।
इस बीच, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रवक्ता उमर पीरजादा ने मंगलवार (12 अगस्त) कहा कि विश्वविद्यालय फीस वृद्धि को लेकर छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठा रहा है और सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे गए हैं।
एएमयू ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि फीस वृद्धि के मुद्दे पर नियुक्त समिति के संयोजक एम असमर बेग ने वास्तविक छात्रों से अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए एक प्रपत्र भर कर फीस वृद्धि के मुद्दे पर सुझाव देने को कहा है।
पत्र में सरकार से शुक्रवार को बाब-ए-सर सैयद गेट पर प्रदर्शनकारियों पर हुए कथित हमले और ज्यादतियों की जांच का आदेश देने का भी आग्रह किया गया है। प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर घसीटा गया था।
Also readAMU Student Protest: एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन जारी, विभिन्न मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार
छात्र संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से एएमयू के विभिन्न छात्रावासों की दयनीय स्थिति की जांच करने का भी आग्रह किया है, जहां हजारों छात्र ‘‘अत्यधिक भीड़भाड़ वाले छात्रावासों में रह रहे हैं, और वहां साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभाव है।’’
एएमयू परिसर में विरोध प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी रहा, जहां छात्रों ने बड़ी संख्या में कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखा। रविवार को, प्रदर्शनकारी छात्र अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने के लिए बाब-ए-सैयद गेट पर एकत्र हुए थे।
छात्र फीस वृद्धि वापस लेने, छात्र संघ चुनाव कराने और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। कई विपक्षी सांसदों ने कुलपति को पत्र लिखकर शुक्रवार की नमाज के दौरान पुलिस कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है।