Aligarh News: यूपी में सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल, चटाई पर सोती दिखीं टीचर साहिबा, बच्चों से कराया पंखा
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद प्रधानाध्यापिका डिंपल बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Santosh Kumar | July 29, 2024 | 01:35 PM IST
नई दिल्ली: अलीगढ़ के गोकलपुर गांव के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल चटाई पर सोती नजर आ रही हैं, जहां बच्चे उन्हें बारी-बारी से पंखा कर रहे हैं। यह घटना यूपी में सर्व शिक्षा अभियान की विफलता को दर्शाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।
यह मामला अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक स्थित गोकुलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने शिक्षिका और व्यवस्था की आलोचना की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही पाया गया।
इसके बाद बीएसए ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक डिंपल बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि तक उन्हें अतरौली ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है। इस बीच प्रिंसिपल डिंपल बंसल का एक पुराना वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बच्चों को डंडे से पीट रही हैं। हालांकि, यह वीडियो एक साल पुराना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें महिला टीचर बच्चों को पीट रही है, वह एक साल पुराना है। जबकि पंखा कराने वाला वीडियो नया है। सिंह का कहना है कि टीचर के वीडियो की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला टीचर क्लासरूम में चादर बिछाकर सो रही है और बच्चे उसे हाथ के पंखे या नोटबुक से हवा कर रहे हैं। यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है क्योंकि टीचर इतने आराम से सोती हुई नजर आ रही है जैसे वो स्कूल में नहीं बल्कि घर पर ही सो रही हो। वीडियो देखने के लिए इस लिंक की मदद लें- https://x.com/Vishuraghav9/status/1816815294092046587
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें