AMU VC: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला वाइस चांसलर बनीं नईमा खातून

एएमयू से मनोविज्ञान में पीएचडी पूरी करने वाली खातून को 2006 में प्रोफेसर बनने से पहले 1988 में उसी विभाग में लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया था। 2014 में महिला कॉलेज की प्रिंसिपल नियुक्त होने से पहले वह वहीं रहीं।

नईमा खातून को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
नईमा खातून को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 23, 2024 | 01:08 PM IST

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने नईमा खातून को अपना कुलपति नियुक्त किया है। वह 100 से अधिक वर्षों में शीर्ष पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं। नईमा खातून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो विश्वविद्यालय की विजिटर हैं, उनसे अनुमोदन प्राप्त करने के बाद नियुक्त किया गया। वह अगले 5 वर्षों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभालेंगी।

महिला कॉलेज की प्रिंसिपल नईमा खातून को पांच साल की अवधि के लिए एएमयू का वीसी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से भी अनुमति मांगी गई थी। ईसीआई ने कहा है कि आयोग को एएमयू वीसी विषय की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव पर एमसीसी के दृष्टिकोण से कोई आपत्ति नहीं है। इस शर्त पर कि इससे कोई राजनीतिक लाभ न लिया जाए।

एएमयू से मनोविज्ञान में पीएचडी पूरी करने वाली खातून को 2006 में प्रोफेसर बनने से पहले 1988 में उसी विभाग में लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया था। 2014 में महिला कॉलेज की प्रिंसिपल नियुक्त होने से पहले वह वहीं रहीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications