Airforce Agniveer Vayu Admit Card 2025: एयरफोर्स अग्निवार वायु एडमिट कार्ड agnipathvayu.cdac.in पर जारी

Saurabh Pandey | September 24, 2025 | 10:24 PM IST | 1 min read

अग्निवीर वायु परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें, जिसमें परीक्षा केंद्र, समय, पता, परीक्षार्थी का रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि, अभिभावक का नाम और अन्य जानकारी दी गई होगी।

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है।

Airforce Agniveer Vayu Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  • अभ्यर्थी का नाम और फोटो
  • जन्म तिथि
  • अभ्यर्थी का फोटो
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • परीक्षा स्थल
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • रोल नंबर

Airforce Agniveer Vayu Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, "कैंडिडेट लॉगिन" टैब पर क्लिक करें।
  3. अब यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।

Also read BPSSC Result 2025: बिहार प्रवर्तन एसआई प्रीलिम्स एग्जाम और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

Airforce Agniveer Vayu 2025: परीक्षा तिथि

अग्निवीर वायु परीक्षा 25 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

Airforce Agniveer Vayu 2025: परीक्षा विवरण

भारतीय वायु सेना की ओर से आयोजित अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी अपने साथ केंद्र पर लेकर जाना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications