AIMA MAT August 2024: आइमा मैट अगस्त पंजीकरण 25 जून से mat.aima.in पर शुरू, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें

आइमा मैट अगस्त 2024 सत्र की परीक्षा 14 अगस्त से 25 अगस्त तक सीबीटी, पीबीटी एवं आईबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

आइमा ने मई 2024 से MAT 2.0 की शुरुआत की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 21, 2024 | 02:25 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ओर से आइमा मैट अगस्त 2024 के लिए परीक्षा और पंजीकरण तिथि की घोषणा कर दी गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार, आइमा मैट अगस्त 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून से ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर शुरू की जाएगी।

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा जारी परीक्षा तिथि के अनुसार, आइमा मैट अगस्त 2024 परीक्षा 14 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। आइमा मैट अगस्त सत्र 2024 एग्जाम तीन टेस्ट मोड पीबीटी (पेपर आधारित टेस्ट), सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट), आईबीटी-1 (इंटरनेट आधारित टेस्ट) और आईबीटी-2 मोड में आयोजित होगी।

आइमा एमएटी अगस्त 2024 आवेदन फॉर्म (IBT/ PBT/ CBT परीक्षा मोड) भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार 1,500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अन्य परीक्षा मोड का विकल्प चुन सकते हैं।

Also read

एमएटी अगस्त 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (यूजी) की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “आइमा ने मई 2024 से MAT 2.0 की शुरुआत की है, जो MAT का एक विकसित संस्करण है। एमएटी 2.0 वर्तमान व्यापार और आर्थिक रुझानों जैसे नए क्षेत्रों को कवर करता है। एमएटी 2.0 एक न्यू-एज प्रवेश परीक्षा है जो समकालीन उद्योग प्रथाओं और बढ़ती शैक्षिक आवश्यकताओं के साथ संरेखित प्रबंधन शिक्षा पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती है।”

MAT August 2024 Schedule: परीक्षा एवं पंजीकरण शेड्यूल

उम्मीदवार एमएटी अगस्त परीक्षा कार्यक्रम मोड के अनुसार देख सकते हैं:

  1. पीबीटी मोड (पेपर आधारित टेस्ट) - परीक्षा की तिथि 25 अगस्त है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अगस्त तय की गई है।
  2. सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) - परीक्षा की तिथि 18 अगस्त है और पंजीकरण की आखिरी तिथि 11 अगस्त है।
  3. आईबीटी-1 (इंटरनेट आधारित टेस्ट) - परीक्षा की तिथि 14 अगस्त है तथा पंजीकरण 9 अगस्त को समाप्त होगा।
  4. आईबीटी-2 (इंटरनेट आधारित टेस्ट) - एग्जाम डेट 23 अगस्त तय की गई है और रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 18 अगस्त 2024 है।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]