ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीजेईईपी यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पॉलिटेक्निक (UPJEEP) का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी।
Saurabh Pandey | June 21, 2024 | 01:23 PM IST
नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जीकप) ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी पॉलिटेक्निक प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने के लिए विंडो भी खोल दी गई है। आपत्ति विंडो लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को चुनौती देने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 का भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जेईईसीयूपी सूचना बुलेटिन में कहा गया है कि यदि उम्मीदवार का दावा सही पाया जाता है, तो उसे 100 रुपये वापस करके त्रुटि को ठीक किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 13 जून से 20 जून 2024 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की अवधि 150 मिनट (ढाई घंटे) थी। प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (चौथाई अंक) काटा जाएगा।
Also read IIT JAM Admission 2024: आईआईटी जैम तीसरी प्रवेश सूची jam.iitm.ac.in पर जारी, पूरा शेड्यूल जानें
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जेईईसीयूपी एंट्रेंस एग्जाम 2024 में सफल उम्मीदवार तीन वर्षीय, दो वर्षीय और एक वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे।