Abhay Pratap Singh | August 28, 2025 | 01:12 PM IST | 2 mins read
एनएचपीसी नॉन-एग्जिक्यूटिव भर्ती अधिसूचना 2025 ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
नई दिल्ली: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवश्यक पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर, 2025 से शुरू की जाएगी। एनएचपीसी नॉन-एग्जिक्यूटिव एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने की अंतिम तिथि 1 सितंबर (शाम 5:00 बजे) निर्धारित की गई है।
एनएचपीसी भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 248 पदों को भरा जाएगा, जिसमें असिस्टेंट राज्यसभा ऑफिसर के 11 पद और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 109 पद शामिल हैं। इसके अलावा, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 46, जेई (मैकेनिक) के 49, जेई (ई एंड सी) के 17, सीनियर अकाउंटेंट के 10 पद, सुपरवाइजर (आईटी) का 1 और हिंदी अनुवादक के 5 पद शामिल हैं।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर (पीजी) और डिग्री स्तर पर वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट सहायक राजभाषा अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएचपीसी नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।
एनएचपीसी जेई भर्ती के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 1 सितंबर, 2025 से की जाएगी। सामान्य/ सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के आवेदकों को 600 रुपए आवेदन शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना होगा। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को छूट दी गई है।
एनएचपीसी चयन प्रक्रिया के लिए सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 27,000 रुपए से लेकर 1,40,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एनएचपीसी जेई भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
इस साझेदारी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की कमियों को दूर करने और वैश्विक परिणामों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नई प्रौद्योगिकियों के विकास और कार्यान्वयन में तेजी लाना है।
Abhay Pratap Singh