AIBE XX 2025: एआईबीई 20 पंजीकरण की आज लास्ट डेट, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | October 28, 2025 | 07:42 AM IST | 2 mins read

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) 20 के लिए पंजीकरण करने का आज 28 अक्टूबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एआईबीई 20 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियां सुधार सकते हैं। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

AIBE 20 Eligibility Criteria 2025: पात्रता मानदंड

ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में 3 वर्षीय या 5-वर्षीय एलएलबी डिग्री कोर्स के अपने अंतिम सेमेस्टर में हैं और बीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बीसीआई द्वारा अनुमोदित और बीसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, वे एआईबीई के लिए पंजीकरण करने के पात्र हैं, बशर्ते कि उनके पास अर्हता प्राप्त करने के लिए पिछले सेमेस्टर से कोई बैकलॉग न हो।

एलएलबी स्नातक (3-वर्षीय या 5 वर्षीय कोर्स) जो बीसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या बीसीआई द्वारा अनुमोदित और बीसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज से उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन अभी तक अपनी डिग्री प्राप्त नहीं की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें वे स्नातक शामिल हैं जिन्होंने अपना कोर्स पूरा कर लिया है और डिग्री मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

AIBE 20: आवेदन करने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।

2. होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें।

3. अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

4. एआईबीई 20 आवेदन पत्र भरें।

5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

6. AIBE 20 आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें।

AIBE 20 Registration 2025: जरूरी दस्तावेज

  • एलएलबी डिग्री सर्टिफिकेट
  • स्टेट बार काउंसिल एनरोलमेंट सर्टिफिकेट
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर X
  • जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
  • PWD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
  • एलएलबी मार्कशीट

AIBE 20 Exam Date 2025: परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एआईबीई 20 परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। बीसीआई प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर को जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

AIBE 20 COP: बीसीआई से मिलेगा प्रैक्टिस सर्टिफिकेट

एआईबीई परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (CoP) जारी किया जाएगा। CoP की भौतिक प्रति आमतौर पर उस राज्य बार काउंसिल से प्राप्त की जाती है, जहां उम्मीदवार नामांकित है।

Also read MP Police SI Recruitment 2025: एमपी पुलिस सूबेदार, एसआई भर्ती पंजीकरण शुरू, शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

AIBE 20 Syllabus 2025: सिलेबस

विषय / टॉपिकप्रश्नों की संख्या
संवैधानिक कानून10
भारतीय दंड संहिता (I.P.C.) एवं नई भारतीय न्याय संहिता8
दंड प्रक्रिया संहिता (Cr.P.C.) एवं नई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता10
दीवानी प्रक्रिया संहिता (C.P.C.)10
साक्ष्य अधिनियम एवं नया भारतीय साक्ष्य अधिनियम8
वैकल्पिक विवाद निपटान सहित मध्यस्थता अधिनियम4
पारिवारिक कानून8
लोकहित याचिका4
प्रशासनिक कानून3
व्यावसायिक नैतिकता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया नियमों के अंतर्गत व्यावसायिक दुराचार के मामले4
कंपनी कानून2
पर्यावरण कानून2
साइबर कानून2
श्रम एवं औद्योगिक कानून4
दायित्व (टॉर्ट) कानून, मोटर वाहन अधिनियम एवं उपभोक्ता संरक्षण कानून सहित5
कराधान से संबंधित कानून4
अनुबंध, विशिष्ट अनुतोष, संपत्ति कानून, विनिमेय लिखत अधिनियम8
भूमि अधिग्रहण अधिनियम2
बौद्धिक संपदा अधिकार कानून2
कुल100

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications