AFCAT Admit Card 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए कल जारी होगा एडमिट कार्ड; परीक्षा तिथि जानें

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 22 और 23 फरवरी को देश भर के 104 शहरों में किया जाएगा।

आईएएफ एएफसीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 फरवरी को शाम 5 बजे जारी होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईएएफ एएफसीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 फरवरी को शाम 5 बजे जारी होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 6, 2025 | 12:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ओर से कल यानी 7 फरवरी को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 (AFCAT-01/2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार आईएएफ की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से आईएएफसीएटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एएफसीएटी हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विडों में रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। AFCAT एडमिट कार्ड में कैंडिडेट नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, हाल टिकट नंबर, ईमेल आईडी, पंजीकरण संख्या सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 22 और 23 फरवरी को देश भर के 104 शहरों में किया जाएगा। एएफकैट परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए कराई जाएगी। एएफकैट 2025 परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे।

Also readRRB Recruitment 2025: आरआरबी मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक बढ़ी

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए AFCAT 1 एडमिट कार्ड 2025 एक अनिवार्य दस्तावेज है। एएफसीएटी हाल टिकट के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक मूल पहचान पत्र और 2 पासपोर्ट साइज की फोटो, बॉलपॉइंट पेन (नीला या काला) और 10+2 की मूल मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट लाना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 020-25503105 / 020- 25503106 पर कॉल अथवा afcatcell@cdac.in पर मेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

AFCAT Admit Card 2025 Release Date: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एएफसीएटी हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर AFCAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • AFCAT एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण को सत्यापित करें और प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications