RRB Recruitment 2025: आरआरबी मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक बढ़ी

Abhay Pratap Singh | February 5, 2025 | 09:50 PM IST | 2 mins read

आरआरबी मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2025 के लिए कैंडिडेट क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से टीजीटी, पीजीटी, जेएचटी और प्राइमरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर कुल 1,036 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से टीजीटी, पीजीटी, जेएचटी और प्राइमरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर कुल 1,036 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आरआरबी रिक्रूटमेंट 2025 लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 16 फरवरी तक आरआरबी मिनिस्टीरियल & आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 16 फरवरी, 2025 कर दिया गया है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि अब 17 फरवरी, 2025 है। आरआरबी मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए आवेदन सुधार विंडो 19 फरवरी से 28 फरवरी तक खुली रहेगी।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी/ एसटी/ ईबीसी के लिए शुल्क 250 रुपये है। नोटिस में कहा गया कि, आरआरबी मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के तहत स्टेज 1 परीक्षा में उपस्थित हुए सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 और एससी, एसटी को 250 रुपए रिफंड किया जाएगा।

Also readSSC CPO PET, PST Result 2024: एसएससी सीपीओ पीईटी, पीएसटी रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, पेपर 2 मार्च में

आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1036 पद भरेगा। जिनमें पीजीटी के 187, टीजीटी के 338, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के 59, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 20, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पीटीआई अंग्रेजी माध्यम के 18, जेएचटी के 130 और प्राइमरी रेलवे टीचर के 188 सहित अन्य पद शामिल हैं।

उम्मीदवारों से पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि पद के अनुसार अधिकतम आयु 33, 35, 36, 38, 43, और 48 वर्ष तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आरआरबी मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती प्रक्रिया में सिंगल स्टेज सीबीटी, परफॉर्मेंस टेस्ट/टीचिंग स्किल टेस्ट, ट्रांसलेसन टेस्ट (जैसा लागू हो) और डीवी/मेडिकल परीक्षा शामिल है। सीबीटी टेस्ट 100 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications