आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 83,618 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए योग्य घोषित किया गया, जिनमें से 37,763 अनुपस्थित रहे।
Santosh Kumar | February 4, 2025 | 01:02 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए पीईटी, पीएसटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अपना पीईटी, पीएसटी रिजल्ट देख सकते हैं। एसएससी ने पीईटी, पीएसटी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है। इसमें करीब 45,855 उम्मीदवारों में से 24,190 को पेपर 2 के लिए सफल घोषित किया गया है।
एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी परीक्षा दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आयोजित की गई थी।
आयोग 8 मार्च, 2025 को एसएससी सीपीओ पेपर 2 आयोजित करेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 83,618 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया, जिनमें से 37,763 अनुपस्थित रहे।
चार को अस्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दिया गया और कुल 21,661 उम्मीदवार उत्तीर्ण नहीं हुए। आयोग ने एसएससी सीपीओ पीईटी, पीएसटी रिजल्ट में केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम हैं।
Also readSSC JE Final Result 2024: एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक जानें
एसएससी सीपीओ पीईटी, पीएसटी 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार पीडीएफ में अपना नाम देख सकते हैं। एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अगले चरण में उपस्थित होने के पात्र होंगे।
अगला चरण टियर-2 परीक्षा है। यह एक लिखित परीक्षा है। एसएससी सीपीओ टियर-2 परीक्षा में अंग्रेजी भाषा और समझ पर केवल एक पेपर होता है। एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से 4,187 रिक्तियों को भरेगा।
आयोग द्वारा सीपीओ पेपर 1 परीक्षा 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित की गई। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 2 सितंबर को जारी किया गया। आयोग ने 83618 सफल उम्मीदवारों के लिए पीईटी, पीएसटी का आयोजन किया।