AFCAT Admit Card 2025: एएफसीएटी एडमिट कार्ड afcat.cdac.in पर जारी, 22 और 23 फरवरी को होगी परीक्षा
आईएएफ एएफसीएटी 2025 परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
Abhay Pratap Singh | February 7, 2025 | 07:49 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने आज यानी 7 फरवरी को वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से से अपने AFCAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 22 और 23 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंडियन एयरफोर्स इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 336 पदों को भरेगा। एएफसीएटी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एएफसीएटी एडमिट कार्ड 2025 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एएफसीएटी 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें 300 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एएफसीएटी 2025 पेपर में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट को शामिल किया गया है।
एएफसीएटी एडमिट कार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, पिता-माता का नाम, जेंडर, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र कोड व पता, परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय और परीक्षा दिशानिर्देश सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
नोटिस में कहा गया कि, यदि उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं होता है या उल्लिखित वेबसाइट से डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, तो कैंडिडेट को सी-डैक, पुणे में एएफसीएटी क्वेरी सेल से पूछताछ करनी होगी। अथवा फोन नंबर 020-25503105/020- 25503106 पर संपर्क या afcatcell@cdac.in पर मेल करना होगा।
IAF AFCAT Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईएएफ एएफकैट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर AFCAT 01/2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें