XAT 2026 Correction Window: एक्सएटी करेक्शन विंडो लिंक xatonline.in पर सक्रिय, 16 अक्टूबर तक करें सुधार

Abhay Pratap Singh | October 14, 2025 | 01:25 PM IST | 2 mins read

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2025 है।

XAT 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को एक पाली में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
XAT 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को एक पाली में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर ने 14 अक्टूबर को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (XAT 2026) के लिए आवेदन सुधार विंडो लिंक सक्रिय कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर एक्सएटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट आवेदन सुधार विंडो 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, कार्य अनुभव, मोबाइल नंबर और परीक्षा शहरों की पसंद में बदलाव की अनुमति दी गई है। एक्सएटी 2026 पंजीकरण प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “आवेदन सुधार विंडो 14 अक्टूबर, 2025 (सुबह 9:00 बजे) से 16 अक्टूबर, 2025 (सुबह 9:00 बजे) तक खुली रहेगी। 48 घंटों की यह अवधि पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने जमा किए गए आवेदन पत्रों में किसी भी त्रुटि की समीक्षा करने और सुधार करने की अनुमति देगी।”

Also readJam 2026 Registration: आईआईटी बॉम्बे ने जैम 2026 रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाई; लेटेस्ट अपडेट जानें

XAT परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और सीबीटी इंटरफेस से परिचित कराने के लिए XAT 2026 मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है।

जेवियर एप्टीट्यूड स्कोर का उपयोग 250 से अधिक संस्थानों द्वारा MBA और PGDM जैसे प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एक्सएटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

XAT 2026 Application Edit Window: आवेदन सुधार प्रक्रिया

एक्सएटी 2026 आवेदन में नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवश्यक सुधार कर सकते हैं:

  • XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
  • आवेदन पत्र की जांच करें और आवश्यक बदलाव करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications