WCR Recruitment 2024: पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती शुरू, wcr.Indianrailways.gov.in से करें आवेदन

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में 10वीं कक्षा और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2024 तक है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2024 तक है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 7, 2024 | 08:06 AM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर), जबलपुर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए पात्र उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2024 तक है।

Background wave

WCR Apprentice Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

पश्चिम मध्य रेलवे में यह भर्ती अभियान संगठन में 3317 अप्रेंटिस पदों को भरेगा। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं।

  • जेबीपी डिवीजन - 1262
  • बीपीएल डिवीजन - 824
  • कोटा डिवीजन - 832
  • सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल - 175
  • डब्ल्यूआरएस कोटा - 196
  • मुख्यालय जबलपुर – 28

WCR Apprentice Recruitment 2024: आयु सीमा

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

WCR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरआरसी डब्ल्यूसीआर जबलपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 141 रुपये का आवेदन शुल्क जमाकरना होगा। एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 41 रुपये है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

WCR Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

डब्ल्यूसीआर जबलपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई से प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

WCR Apprentice Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में 10वीं कक्षा और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Also read RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024: आरपीएससी सहायक इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 14 अगस्त से आवेदन

WCR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “आरआरसी-एक्ट अप्रेंटिस इंगेजमेंट” टैब पर क्लिक करें।
  • अब एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • डब्ल्यूसीआर जबलपुर अप्रेंटिस भर्ती आवेदन फॉर्म भरें।
  • अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आरआरसी डब्ल्यूसीआर जबलपुर अप्रेंटिस भर्ती आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications