Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट जारी

Saurabh Pandey | September 25, 2025 | 04:35 PM IST | 2 mins read

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) मेडिकल कॉलेजों में MBBS/BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है। काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET 2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET 2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)
काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET 2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) ने उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड-2 का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है।

उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड-2 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम से अपना आवंटन परिणाम डाउनलोड करना होगा।

उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड-2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा के बाद जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए 30 सितंबर 2025 तक मौका मिलेगा।

राउंड-3 स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग शेड्यूल अलग से होगा जारी

राउंड-1 में आवंटित सीट को सरेंडर/वापस लेने/त्यागने की विस्तृत प्रक्रिया (सुरक्षा जमा राशि जब्त किए बिना) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक अलग लिंक के रूप में अपलोड की गई है। राउंड-3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग (यदि कोई हो) का शेड्यूल और प्रक्रिया अलग से अपलोड की जाएगी।

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: काउसलिंग राउंड

एचएनबीयूएमयू राज्य कोटे की 85% और निजी कॉलेजों की 100% सीटें भरने के लिए एक मॉप-अप राउंड सहित काउंसलिंग के कुल तीन राउंड आयोजित करेगा। उत्तराखंड नीट 2025 काउंसलिंग के माध्यम से कुल 1150 एमबीबीएस सीटें और 300 बीडीएस सीटें भरी जाएंगी।

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट, उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • नीट प्रवेश पत्र 2025
  • नीट रिजल्ट 2025 (रैंक लेटर)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (केवल उत्तराखंड के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए)
  • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)

Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • एचएनबीयूएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नीट रोल नंबर, आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अब सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Also read CG NEET UG Counselling 2025: सीजी नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, स्क्रूटनी प्रक्रिया कल से शुरू

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) मेडिकल कॉलेजों में MBBS/BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है। काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET 2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications