Abhay Pratap Singh | September 25, 2025 | 12:59 PM IST | 2 mins read
एएसीसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में आवंटित कॉलेज में प्रवेश के समय उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ उनकी दो सत्यापित प्रतियां भी साथ लानी होंगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) ने 25 सितंबर को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी में स्नातक चिकित्सा में प्रवेश के लिए आयुष नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in के माध्यम से अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।
एएसीसीसी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 26 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। प्रवेश के समय उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ उनकी दो सत्यापित प्रतियां भी साथ लानी होंगी। शामिल उम्मीदवारों का डेटा सत्यापन 4 से 5 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा।
आयुष नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लेटर 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एएसीसीसी राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट में किसी भी विसंगति की सूचना 25.09.2024 को दोपहर 2:00 बजे तक ईमेल counselingayush@gov.in के माध्यम से तुरंत एएसीसीसी, एनसीआईएसएम को दी जा सकती है।
Also readUP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट upneet.gov.in पर जारी
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “एएसीसीसी यूजी काउंसलिंग के राउंड 2 का प्रोविजनल परिणाम एएसीसीसी-यूजी पोर्टल aaccc.gov.in/ug-counselling पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को कोई सीट आवंटित नहीं की गई है, उनकी रैंक AACCC-UG पोर्टल पर अपलोड किए गए प्रोविजनल रिजल्ट में नहीं दिखाई गई है।”
समिति ने कहा, “सूचित किया जाता है कि प्रोविजनल रिजल्ट केवल सांकेतिक प्रकृति का है और इसमें परिवर्तन हो सकता है। अभ्यर्थी प्रोविजनल परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं जता सकते हैं और प्रोविजनल परिणाम को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।”
निम्नलिखित चरणों का पालन करके आयुष नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: