CG NEET UG Counselling 2025: सीजी नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, स्क्रूटनी प्रक्रिया कल से शुरू

Santosh Kumar | September 25, 2025 | 01:20 PM IST | 2 mins read

जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीजी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम की स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 30 सितंबर, दोपहर 3 बजे है।

सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 शेड्यूल के अनुसार, स्क्रूटनी और प्रवेश प्रक्रिया कल सुबह 11 बजे शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 शेड्यूल के अनुसार, स्क्रूटनी और प्रवेश प्रक्रिया कल सुबह 11 बजे शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं, जहां उम्मीदवार अपने चुने हुए कॉलेजों को नाम और रोल नंबर से देख सकते हैं। इस संबंध में डीएमई छत्तीसगढ़ द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, स्क्रूटनी और प्रवेश प्रक्रिया कल सुबह 11 बजे शुरू होगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीजी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम की स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 30 सितंबर, दोपहर 3 बजे है। इसके अलावा, आवंटित संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर, शाम 4:30 बजे है।

निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए स्क्रूटनी केंद्र

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी डेंटल कॉलेजों में चयनित उम्मीदवारों की स्क्रूटनी और प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित संस्थानों में ही पूरी की जाएगी। निजी मेडिकल कॉलेजों के स्क्रूटनी केंद्रों के नाम नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं-

निजी संस्था का नाम

शासकीय संस्था (जहां पर स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया किया जाना है)

रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, रायपुर

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान भवन, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, उपरवारा नवा रायपुर (छ.ग.)

श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रायपुर


श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जुनवानी भिलाई


अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च, जुनवानी भिलाई


Also readUP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट upneet.gov.in पर जारी

निजी डेंटल मेडिकल कॉलेजों के लिए स्क्रूटनी केंद्र

निजी डेंटल मेडिकल कॉलेजों के लिए शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर को स्क्रूटनी केंद्र (जहां पर स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया किया जाना है) के रूप में चुना गया है। निजी मेडिकल कॉलेजों की सूची नीचे दी गई तालिका में दी गई है-

निजी संस्थान का नाम

मैत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग

रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई

त्रिवेणी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर

छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, राजनांदगांव

न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर

श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, रायपुर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications