Super 100: उत्तराखंड सरकार मेधावी मेडिकल-इंजीनियरिंग छात्रों को देगी मुफ्त कोचिंग, 'सुपर 100' कार्यक्रम शुरू

Press Trust of India | June 3, 2025 | 12:19 PM IST | 1 min read

कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी।

इस कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू किया। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने “समग्र शिक्षा अभियान” के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी, जिसमें भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री और कोचिंग के लिए शिक्षकों की व्यवस्था शामिल है।

45 दिनों तक चलेंगी कक्षाएं

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में अवंती फेलोज संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिनों की ऑफलाइन पढ़ाई के बाद ये छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय लौट जाएंगे और इसके बाद उन्हें पूरे साल ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग के दौरान छात्रों का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications