Press Trust of India | October 24, 2025 | 07:32 AM IST | 1 min read
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की शानदार सैन्य परंपरा को देखते हुए सरकार अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि युवा अग्निवीर के जरिए सेना को अपनी सेवाएं दे सकें।

देहरादून: उत्तराखंड सरकार सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवक-युवतियों को भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण देगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर ली है तथा यह प्रशिक्षण राज्य के सभी 13 जिलों में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विभाग को युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए थे ताकि वे उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा के अनुसार सेना में अपना करियर बना सकें। अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियों के लिए उत्तराखंड का मूल या स्थायी निवासी होना अथवा राज्य में किसी संस्थान में अध्ययनरत या सेवारत होना अनिवार्य है।
इसके अलावा, प्रशिक्षण हेतु हाईस्कूल परीक्षा 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 16 वर्ष से अधिक आयु होना जरूरी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की शानदार सैन्य परंपरा को देखते हुए सरकार अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि युवा अग्निवीर के जरिए सेना को अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अग्निवीरों को सेवाकाल के बाद उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान करने का निर्णय भी ले चुकी है।