Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, सीएम धामी ने दी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं

Santosh Kumar | February 21, 2025 | 11:46 AM IST | 2 mins read

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। (इमेज-X/@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। (इमेज-X/@pushkardhami)

नई दिल्ली: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने आज यानी 21 फरवरी से राज्य में कक्षा 10वीं-12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू कर दी है। परीक्षाएं 11 मार्च तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी, कुछ विषयों को छोड़कर जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और बिना किसी तनाव के शांत मन से परीक्षा दें।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

Uttarakhand Board Exam 2025: 1245 केन्द्रों पर परीक्षा

इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। परीक्षा में कुल 223,403 छात्र शामिल होंगे। जिसमें 10वीं के 113,690 और 12वीं के 109,713 छात्र शामिल हैं।

बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपना स्कूल आईडी कार्ड और एक फोटो वाला आधिकारिक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।

Also readUK Board Time Table 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं डेटशीट ubse.uk.gov.in पर जारी, जानें कब-कौन सी परीक्षा

UK Board Exam 2025: परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी

उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद कुमार ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराना है।

छात्र परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते। बोर्ड ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्रों को अपनी निर्धारित सीटों पर ही बैठना होगा। इस बीच, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं।

सीबीएसई ने बताया कि 30,000 से अधिक स्कूलों के 42 लाख से अधिक छात्र भारत और 26 देशों के 7,842 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश और सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications