UK Board Toppers List 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं टॉपर्स लिस्ट जारी, डिवीजनवाइज पास परसेंटेज जानें

यूके बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर होस्ट किए गए हैं।

यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मूल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 19, 2025 | 12:21 PM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड में कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 90.77 प्रतिशत है। परीक्षा देने वाले 1,09,859 छात्रों में से 99,725 पास हुए हैं। यूके बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 83.23 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि परीक्षा में शामिल हुए 1,06,345 छात्रों में से लगभग 88,518 उत्तीर्ण हुए हैं।

यूके बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर होस्ट किए गए हैं।

Uttrakhand Board Result: 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान (संयुक्त रूप से ) कमल सिंह चौहान, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर, और जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल के छात्र हैं। दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल किया है, जिसका कुल प्रतिशत 99.20% है।

दूसरे स्थान पर एसवीएम आईसी न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल की छात्रा कनकलता रहीं, जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किया है, जिसका कुल प्रतिशत 99.00% है।

दिव्यम गोस्वामी, गणेश दत्त एसवीएमआईसी, उत्तरकाशी, प्रिया, सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, दीपा जोशी, पीपी एसवीएमआईसी ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर की छात्रा हैं। तीनों ही उम्मीदवारों ने 500 में से 494 अंक हासिल किया है, जिसका कुल प्रतिशत 98.80% है।

uaresult: 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की छात्रा ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 में से 493 अंक हासिल किया है, जिसका कुल पास प्रतिशत 98.60 फीसदी है।

दूसरे स्थान पर S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून के छात्र केशव भट्ट और कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी रहीं। दोनों के 500 में से 489 अंक हैं, जिसका कुल पास प्रतिशत 97.80 फीसदी है।

तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून के छात्र रहे, जिन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किया है, जिसका कुल प्रतिशत 96.80 फीसदी है।

Also read UK Board Result 2025: यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र पास; लड़कियों ने मारी बाजी

UK Borad Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ubse.uk.gov.in जाएं।
  • होमपेज पर, 'परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब 'उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025' या 'उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025' चुनें।
  • पंजीकरण / आवेदन संख्या और रोल नंबर जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर अपना परिणाम देखने के लिए जानकारी सबमिट करें।
  • यूबीएसई 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

uaresults-nic-in 2025: पुनर्मूल्यांकन की सुविधा

जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे परिणाम घोषित होने के 21 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में विवरण परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषित किया जाएगा।

uttarakhand board result: 12वीं में डिवीजनवाइज पास प्रतिशत

यूके बोर्ड कक्षा 12वीं में Distinction के साथ 7,575 छात्र (7.12 फीसदी) पास हुए हैं। इसमें-

  • प्रथम श्रेणी - 41,290 छात्र (38.82 फीसदी )
  • द्वितीय श्रेणी - 38,536 छात्र (36.23 फीसदी)
  • तृतीय श्रेणी - 415 छात्र (0.39 फीसदी)

ubse.uk.gov.in 2025: 10वीं में डिवीजनवाइज पास प्रतिशत

यूके बोर्ड कक्षा 10वीं में Distinction के साथ 12,439 छात्र (11.32 फीसदी) पास हुए हैं। इसमें-

  • प्रथम श्रेणी - 30,681 छात्र (27.92 फीसदी)
  • द्वितीय श्रेणी - 41,966 छात्र (38.19 फीसदी)
  • तृतीय श्रेणी - 14,631 छात्र (13.31 फीसदी)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]