UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने बालिकाओं को मेहनत से पढ़ाई करने और आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

Press Trust of India | November 21, 2025 | 07:35 PM IST | 1 min read

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधीखेड़ा, लखनऊ में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वित्तपोषित नई सुविधाओं का लोकार्पण किया।

राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे उन्हें जन्मदिन का उपहार देने के तौर पर यह वादा करें कि वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगी। (इमेज-आधिकारिक एक्स/ @GovernorofUp)
राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे उन्हें जन्मदिन का उपहार देने के तौर पर यह वादा करें कि वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगी। (इमेज-आधिकारिक एक्स/ @GovernorofUp)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 21 नवंबर को छात्राओं से मेहनत से पढ़ाई करने और आगे बढ़ने का आग्रह किया। साथ ही, समाजसेवा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लखनऊ में राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधी खेड़ा में विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत करने के बाद यह बात कही।

‘डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम’, कंप्यूटर कक्ष, ‘किचन व डाइनिंग एरिया’ के नवीनीकरण, ‘टेली-मेडिसिन कक्ष’ तथा ‘वॉल पैनलिंग’ आदि सुविधाओं को लखनऊ में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने वित्तपोषित किया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने बालिकाओं के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा और उन्हें चॉकलेट, पोषण सामग्री, बेबी केयर वस्तुएं, स्कूल बैग, ट्रैक सूट और भारत की महान महिलाओं से संबंधित किताबें भेंट कीं।

Also readUP News: परीक्षाओं में हो 100% उपस्थिति, ‘बैक पेपर’ परीक्षा लेना बंद करें विश्वविद्यालय, आनंदीबेन पटेल ने कहा

राज्यपाल ने विशेष रूप से अहिल्याबाई होलकर और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित पुस्तकों को पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इन महान महिलाओं का जीवन संघर्ष, साहस व आत्मविश्वास की अमूल्य सीख देता है।

इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे उन्हें जन्मदिन का उपहार देने के तौर पर यह वादा करें कि वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगी, आगे बढ़ेंगी और अपने जीवन को बेहतर बनाएंगी। राज्यपाल ने बालिकाओं को समाज सेवा से भी जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

गवर्नर ऑफ उत्तर प्रदेश ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “उनकी प्रेरणा से राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) मोहान रोड व अमेठी विश्वविद्यालय के बीच मनोचिकित्सकीय सेवाओं हेतु एमओयू भी संपन्न हुआ।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications