UP News: परीक्षाओं में हो 100% उपस्थिति, ‘बैक पेपर’ परीक्षा लेना बंद करें विश्वविद्यालय, आनंदीबेन पटेल ने कहा

Press Trust of India | November 14, 2025 | 10:16 AM IST | 1 min read

राज्यपाल ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने यह बात कही। (इमेज-एक्स/@anandibenpatel)
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने यह बात कही। (इमेज-एक्स/@anandibenpatel)

बरेली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार (13 नवंबर) को कहा कि विश्वविद्यालय ‘बैक पेपर’ परीक्षा लेना बंद करें और परीक्षाओं में विद्यार्थियों की 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं जो खुशी की बात है, लेकिन छात्र क्यों पिछड़ रहे हैं इसके क्या कारण हैं यह जानना होगा और इसमें सुधार लाने के प्रयास करने होंगे।

उन्होंने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की स्थापना की विश्वविद्यालय की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, "जीवन स्वयं निरंतर सीखने की एक यात्रा है। सपने वो नहीं होते जो हमें सोने नहीं देते, बल्कि सपने वह हैं जो हमें नींद ही नहीं आने देते हैं।"

Also readप्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में एचसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से देरी के लिए माफी की याचिकाओं पर मांगा जवाब

राज्यपाल ने मेधावियों से कहा कि खुद आगे बढ़ने के साथ देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। राज्यपाल ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया।

आनंदीबेन पटेल ने उन्हें बधाई दी और दिल्ली बम विस्फोट पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य शिक्षित लोगों ने दिया। पटेल ने कहा कि सीखना एक प्रक्रिया है और हमें ज्ञान का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications