Saurabh Pandey | October 14, 2025 | 06:52 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ अंक भी जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन आशुलिपिक के कुल रिक्त 1224 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्टेनोग्राफर प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ अंक भी जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन आशुलिपिक के कुल रिक्त 1224 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर चिन्हित अभ्यर्थियों के परिणाम से सम्बन्धित कटऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्रफर प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट पीईटी 2023 के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर 1224 पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) के अनुसार 54577 अभ्यर्थियों के परिणाम एवं कट-ऑफ अंक को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
श्रेणी | कट-ऑफ अंक |
---|---|
अनारक्षित | 11.89 |
अनुसूचित जाति | 11.89 |
अनुसूचित जनजाति | 11.89 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 11.89 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 11.89 |
यूपीएसएसएससी द्वारा विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर के पदों पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि की सूचना अलग से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।