Saurabh Pandey | January 10, 2025 | 04:41 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी मेन आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि प्रोविजनल आंसर की 15 जनवरी, 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपीएसएसएससी ऑडिटर, सहायक लेखाकार (मेन्स) भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार यूपीएसएसएससी ऑडिटर, सहायक लेखाकार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in के माध्यम से यूपीएसएसएससी मेन आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी मेन आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि प्रोविजनल आंसर की 15 जनवरी, 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। जो उम्मीदवार यूपीएसएसएससी प्रोविजनल आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे चुनौती दे सकते हैं। यूपीएसएसएससी प्रोविजनल आंसर की चुनौती विंडो 15 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी।
आयोग ने 5 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा आयोजित की थी।
Also read BPSC News: बीपीएससी री-एग्जाम के लिए जनसुराज की याचिका को हाईकोर्ट ने किया मंजूर, 15 जनवरी को सुनवाई
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार पदों के लिए 530 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 529 रिक्तियां ऑडिटर पदों के लिए और 1 सहायक लेखाकार पदों के लिए आरक्षित हैं।