Santosh Kumar | January 10, 2025 | 02:49 PM IST | 2 mins read
जनसुराज पार्टी ने याचिका दायर कर मांग की है कि जब तक दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाती, तब तक प्री परीक्षा परिणाम जारी न किया जाए।
बिहार: पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जनसुराज की याचिका स्वीकार कर ली है। जनसुराज पार्टी ने बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर 9 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 15 जनवरी को होगी।
हाल ही में संपन्न 70वीं बीपीएससी पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल की।
प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म नहीं की है। वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। जनसुराज ने कोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा जांच की मांग की है।
अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद 226 के तहत पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर हाल ही में आयोजित 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने तथा पूरे राज्य में इस परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग की है।
आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की पर अगर किसी को कोई संदेह है तो उम्मीदवार 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
जनसुराज पार्टी ने मांग की है कि जब तक दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाती, तब तक प्री का रिजल्ट जारी न किया जाए। बता दें कि बापू परीक्षा परिसर में रद्द की गई 70वीं पीटी परीक्षा 4 जनवरी को पुनर्निर्धारित की गई है।
यह परीक्षा 22 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान ही बीपीएससी ने घोषणा कर दी थी कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में बीपीएससी पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स अप्रैल में आयोजित की जाएगी।