BPSC 70th Result Date 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, परिणाम लिंक

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।

बीपीएससी जल्द ही बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम की तारीख जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी जल्द ही बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम की तारीख जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 9, 2025 | 05:51 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के विरोध के बीच बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा और 4 जनवरी को आयोजित पुनर्परीक्षा दोनों की आंसर-की अलग-अलग जारी की है। बीपीएससी जल्द ही बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम की तारीख जारी कर सकता है।

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक पोर्टल पर बीपीएससी 70वीं आंसर-की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

BPSC 70th Result Date 2024: बीपीएससी 70 रिजल्ट कब आएगा?

बीपीएससी आंसर-की पर किसी भी तरह का संदेह होने पर अभ्यर्थी 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। दर्ज आपत्तियों के समाधान के बाद विषय विशेषज्ञों की कमेटी रिजल्ट के साथ बीपीएससी फाइनल आंसर-की जारी करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग जनवरी के अंत तक बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर सकता है। बीपीएससी द्वारा प्रोविजनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Also readBPSC 70 Answer Key 2024: बीपीएससी 70वीं परीक्षा की आंसर-की जारी, 16 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति

BPSC 70 Answer Key 2024: जांच की मांग को लेकर विरोध जारी

बता दें कि छात्र परीक्षा रद्द करने और न्याय की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रशांत किशोर भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं, बीपीएससी ने आरोपों से इनकार किया है।

बीपीएससी ने 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। वहीं, बापू परीक्षा परिसर केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोग ने 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी।

आयोग ने 4 जनवरी को आयोजित बीपीएससी 70वीं सीसीई पुन: परीक्षा से कुल 12 प्रश्न हटा दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जारी आंसर की पीडीएफ में इसका पूरा विवरण देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications