बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा और 4 जनवरी को बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर होने वाली पुन: परीक्षा के लिए अलग-अलग आंसर-की जारी की है।
Santosh Kumar | January 8, 2025 | 10:31 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज यानी 8 जनवरी को बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए बीपीएससी 70वीं आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बीपीएससी आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है।
बीपीएससी ने 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। वहीं, बापू परीक्षा परिसर केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोग ने 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी।
BPSC 70 Answer Key 2024: 16 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति
आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के दोनों प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में किसी भी संदेह की स्थिति में, उम्मीदवार 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निराकरण करने के पश्चात बीपीएससी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। यदि कोई प्रश्न हटा दिया जाता है तो उस प्रश्न के अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।
आयोग ने 4 जनवरी को आयोजित बीपीएससी 70वीं सीसीई पुन: परीक्षा से कुल 12 प्रश्न हटा दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जारी आंसर की पीडीएफ में इसका पूरा विवरण देख सकते हैं।
Also readBPSC TRE 3.0: बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से हमेशा के लिए किया बैन
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 70वीं परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-
बिहार 70वीं सीसीई परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और कुप्रबंधन के आरोप लगे हैं। परीक्षा के बारे में, उम्मीदवारों ने दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक हो गए थे, और कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्नपत्र मिले ही नहीं।
बीपीएससी के छात्र परीक्षा रद्द करने और न्याय की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रशांत किशोर भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं, बीपीएससी ने आरोपों से इनकार किया है।
छात्रों ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। घटना पिछले साल दिसंबर की बताई जा रही है। छात्र कल्याण प्रकोष्ठ में पद पर कार्यरत प्रोफेसर पर एक नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
Press Trust of India