BPSC TRE 3.0: बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से हमेशा के लिए किया बैन

जांच में पता चला कि इन 68 अभ्यर्थियों ने टीआरई-3 परीक्षा पास कर ली, लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे।

बीपीएससी ने टीआरई-3 के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए कुल 89,581 रिक्तियों की घोषणा की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी ने टीआरई-3 के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए कुल 89,581 रिक्तियों की घोषणा की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | January 8, 2025 | 11:05 AM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-3 (TRE-3) में शामिल हुए 68 अभ्यर्थियों पर आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर मंगलवार को रोक लगा दी। बीएसपीसी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “टीआरई-3 परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है।” राजेश कुमार सिंह ने कहा कि फोरेंसिक सहित अन्य जांच के दौरान विशिष्ट विसंगतियां पाई गईं।

बीएसपीसी परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जांच में पता चला कि इन 68 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा पास कर ली थी लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएसपीसी ने टीआरई-3 के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए कुल 89,581 रिक्तियों की घोषणा की थी।

Also readBPSC Exam Protest: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया गया गिरफ्तार

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने सभी 68 उम्मीदवारों पर स्थायी रूप से आयोग की परीक्षा के लिए रोक लगाते हुए उनके नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण सार्वजनिक कर दिए हैं। अब ये सभी अभ्यर्थी भविष्य में आयोजित किसी भी बीपीएससी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-3 19 जुलाई 2024 से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए राज्य के 27 जिलों में कुल 400 परीक्षा केंद्र थे और लगभग 6 लाख उम्मीदवार टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल हुए थे।

बीपीएससी ने इस बार 65% आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दिया और 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर टीआरई परिणाम जारी किए हैं। इससे पहले, टीआरई 3 परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications