UPSSSC Lekhpal Notification 2025: यूपीएसएसएससी लेखपाल अधिसूचना जारी, 7994 पदों के लिए 29 दिसंबर से करें अप्लाई

Santosh Kumar | December 16, 2025 | 08:26 PM IST | 1 min read

यूपी लेखपाल आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 28 जनवरी, 2026 है, जबकि फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 4 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।

यूपीएसएसएससी लेखपाल एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस इस लेख में आगे बताया गया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने कुल 7994 वैकेंसी के लिए लेखपाल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएसएसएससी लेखपाल अधिसूचना 2025 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार 29 दिसंबर से भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी लेखपाल एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस इस आर्टिकल में आगे बताया गया है।

यूपी लेखपाल आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 28 जनवरी, 2026 है, जबकि फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 4 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए।

इसके अलावा, यूपीएसएसएससी पीईटी में वैलिड स्कोर होना जरूरी है। उम्र की सीमा 18 से 40 साल तय की गई है, हालांकि नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी को उम्र में छूट दी जाएगी। आवेदन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये हैं।

Also read UPSSSC PET Result 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट लिंक एक्टिव, 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

UPSSSC Lekhpal Notification 2025: करेक्शन और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद ही एडिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी, वित्त वर्ष 2024-25 की आय पर आधारित और 2025-26 के लिए मान्य ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से लिखित परीक्षा होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और अवधि 2 घंटे होगी। सवाल ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल-चॉइस टाइप के होंगे। हर सवाल 1 अंक होगा और गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]