Abhay Pratap Singh | January 2, 2026 | 10:39 AM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी जेए मेन्स परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या-12-परीक्षा/2024 के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2024 एग्जाम 1 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।
यूपी जूनियर सहायक मुख्य परीक्षा 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में एग्जाम शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जूनियर असिस्टेंट मेन्स एग्जाम फीस जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर, कैटेगरी और वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता होगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट 1,32,538 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये तथा एससी/ एसटी कैंडिडेट को 80 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को छूट दी गई है।”
आयोग ने बताया कि, जूनियर सहायक के रिक्त पदों पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम 9 अक्टूबर, 2025 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा (मुख्य) 01-02-2026 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी जेए मेन्स परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में अभ्यर्थियों को अलग से यूपीएसएसएससी की वेबसाइट के माध्यम से उचित समय पर सूचित किया जाएगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेए मेन्स एग्जाम 2024 के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं: