UPSSSC Junior Analyst Drug Mains: जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन; 361 पदों पर वैकेंसी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 रुपये का शुल्क देना होगा।

जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 18, 2024 | 07:01 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज यानी 18 मई को बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे प्रदान की गई है।

यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 रुपये का शुल्क देना होगा।

Background wave

शुल्क का भुगतान करने और आवेदन पत्र में वांछित परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2024 है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 361 पदों को भरना है।

UPSSSC Junior Analyst Drug Mains: पात्रता मानदंड

जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक योग्यता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी, इसलिए केवल वही उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2023 उपस्थित हुए थे।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक स्कोर या सामान्यीकृत स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Also readUPSSSC JE Civil Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन्स पंजीकरण upsssc.gov.in पर शुरू

UPSSSC Junior Analyst Drug Mains: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समझ सकते हैं-

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • अब 'Notifications/Advertisements' अनुभाग पर क्लिक करें।
  • यहां उम्मीदवार विज्ञापन संख्या '05-EXAM/2024' के सामने Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नीचे 'Submit Application' पर क्लिक कर पृष्ठ को सत्यापित करें।
  • नया पेज खुलेगा, आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टीकरण फॉर्म Download करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications