उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
Saurabh Pandey | May 7, 2024 | 07:22 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 7 मई से शुरू हो चुकी है। पात्र और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई मेन्स परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरने वाले उम्मीदवार 14 जून तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और आवेदन फॉर्म में वांछित बदलाव कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) मेन्स परीक्षा के तहत कुल 2847 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
Also read NVS Recruitment 2024: एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती का आज आखिरी दिन, जानें परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क