Santosh Kumar | July 12, 2024 | 10:49 AM IST | 2 mins read
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) कल यानी 13 जुलाई को जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए जेई सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे पहले आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की थी।
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। यूपीएसएसएससी जेई सिविल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर सिविल के कुल 4,016 रिक्त पदों में से सामान्य वर्ग के 1,522 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के 1362, एससी के 779, एसटी के 38 और ईडब्ल्यूएस के 315 पद भरे जाएंगे।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन्स 2024 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं-