Saurabh Pandey | July 19, 2024 | 12:39 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए भर्ती परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2024 में आयोजित होने की संभावना है। आयोग की तरफ से परीक्षा तारीख की घोषणा की जाएगी।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 19 जुलाई आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों को भरना है, जिनमें से 79 रिक्तियां आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को होम्योपैथिक फार्मेसी में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा भी उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्हें उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
Also read SSC CHSL Answer Key 2024: एसएससी सीएचएसएल आंसर की ssc.gov.in पर जारी, आज से दर्ज कराएं आपत्तियां
यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।