UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 20 जून से करें आवेदन

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जुलाई तक है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जुलाई तक है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 17, 2024 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्टों की भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 19 जुलाई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

यूपीएसएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों को भरना है, जिनमें से 79 रिक्तियां आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 161 पद
  • अनुसूचित जाति - 83 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 7 पद
  • ओबीसी - 107 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 39 पद

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: आयु सीमा

यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को होम्योपैथिक फार्मेसी में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा भी उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्हें उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Also read IAF Agniveer Recruitment 2024: आईएएफ अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 8 जुलाई से पंजीकरण शुरू

UPSSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

यूपीएसएसएससी होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications