NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड कल होगा जारी, nbe.edu.in से कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है। मॉक टेस्ट का प्रयास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्न प्रकार से परिचित होने में मदद मिलेगी, जिससे आपकी तैयारी बेहतर होगी।

नीट पीजी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)नीट पीजी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 17, 2024 | 01:56 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) कल यानी 18 जून को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

नीट पीजी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, विकलांग व्यक्ति (यदि कोई हो), उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, नीट पीजी परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड और रिपोर्टिंग समय के बारे में जानकारी दी हई होगी।

NEET PG 2024: परीक्षा तिथि

इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे लें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

NEET PG 2024: मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय

NEET PG 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है। मॉक टेस्ट का प्रयास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्न प्रकार से परिचित होने में मदद मिलेगी, जिससे आपकी तैयारी बेहतर होगी।

NEET PG 2024: संभावित रिजल्ट डेट

नीट पीजी 2024 भारत में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के इच्छुक मेडिकल स्नातकों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा 23 जून, 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित है और परिणाम 15 जुलाई, 2024 तक घोषित होने की उम्मीद है।

Also read UGC NET June Session Exam 2024: यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा कल, आवश्यक दस्तावेज और दिशा-निर्देश जानें

NEET PG Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं और NEET PG चुनें।
  • अब आवेदक लॉगिन करें।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड की चेक करें।
  • नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications